Asia Cup 2018:Bangladesh beats Afghanistan by 3 runs to keep hopes alive | वनइंडिया हिंदी

2018-09-23 215

Bangladesh won a thriller to keep their hopes alive of a place in the finale by defeating Afghanistan by 2 runs in a closely fought game on Sunday. Fifties from Hashmatullah Shahidi and Mohammad Shahzad laid the platform but the chase was derailed despite only eight needed off the final over for a win. #Asiacup2018, #BANvsAFG,

एशिया कप के सुपर 4 में रविवार को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर जीत के लिए 8 रन बनाने थे, लेकिन वह 4 रन ही बना सका। इस हार के साथ ही फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं। बांग्लादेश के महमूदुल्लाह को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।